जलांचल प्रगति पथ संस्थान में आपका स्वागत है

जलांचल प्रगति पथ संस्थान, जलांचल क्षेत्र में बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने, शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं को सशक्त बनाने, पर्यावरण की रक्षा करने, स्वास्थ्य में सुधार और नशे की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है।

  1. हमारा मिशन जलांचल क्षेत्र में रहने वाले वंचित बच्चों को औपचारिक स्कूली शिक्षा, सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जरुरी गाइडेंस एवं सहयोग देना और जीविका चलाने हेतु आवश्यक कौशल प्रशिक्षण सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना है। हमारा मानना है कि शिक्षा ही जलांचल क्षेत्र के प्रगति पथ की कुंजी है और शिक्षा ही जलांचल समाज की गरीबी के कुचक्र को तोड़ सकती है।
  2. बच्चों की शिक्षा के अलावा, हम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने लिए भी प्रयासरत हैं। हम महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन, सहायता और अवसर प्रदान करने के लिए काम करते हैं, चाहे वह कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता कार्यक्रम या महिला अधिकारों की वकालत के माध्यम से हो।
  3. जलांचल समाज को नशामुक्त करने के उद्देश्य से "नशामुक्ति चौपाल" जैसे विभिन्न अभियान चलाते हैं और लोगों को मादक चीजों के सेवन को छोड़ने और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
  4. जलांचल समाज में स्वास्थ्य सुधार के लिए हम समाज के डाक्टरों के सहयोग से मेडिकल कैंपों का आयोजन करते हैं।


Are you ready to Donation?

start one of our programm today and help people in need

Application Form Donation Membership Form