Jalanchal_logo

जलांचल प्रगति पथ संस्थान

मॉक टेस्ट का आयोजन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत मॉक टेस्ट का आयोजन।
जलांचल स्टडी सेंटर
बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जलांचल क्षेत्रों में जलांचल स्टडी सेंटर नाम से स्कूल के बाद के कक्षाओं का आयोजन।
नशामुक्ति चौपाल
जलांचल समाज को नशामुक्त करने के उद्देश्य से नशामुक्ति चौपालों का आयोजन।
निःशुल्क पुस्तक वितरण
प्रयागराज में जलांचल छात्रावास के छात्रों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया और छात्रावास में निःशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था किया गया
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क दवा व खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
माँ गंगा के तटों पर सफाई अभियान
जलांचल प्रयागराज अध्यक्ष दीपक कुमार व उनकी टीम द्वारा संगम तट अरैल घाट पर माँ गंगा के तटों पर सफाई अभियान चलाया गया।
Previous slide
Next slide

हमारा मिशन

जलांचल प्रगति पथ संस्थान, जलांचल क्षेत्र में बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने, शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं को सशक्त बनाने, पर्यावरण की रक्षा करने, स्वास्थ्य में सुधार और नशे की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है।

हमारा मिशन जलांचल क्षेत्र में रहने वाले वंचित बच्चों को औपचारिक स्कूली शिक्षा, सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जरुरी गाइडेंस एवं सहयोग देना  और जीविका चलाने हेतु आवश्यक कौशल प्रशिक्षण सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना है। हमारा मानना है कि शिक्षा ही जलांचल क्षेत्र के प्रगति पथ की कुंजी  है और शिक्षा ही जलांचल समाज की गरीबी के कुचक्र को तोड़ सकती है।

बच्चों की शिक्षा के अलावा, हम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने लिए भी प्रयासरत हैं। हम महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन, सहायता और अवसर प्रदान करने के लिए काम करते हैं, चाहे वह कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता कार्यक्रम या महिला अधिकारों की वकालत के माध्यम से हो।

जलांचल समाज को नशामुक्त करने के उद्देश्य से “नशामुक्ति चौपाल” जैसे विभिन्न अभियान चलाते हैं और लोगों को मादक चीजों के सेवन को छोड़ने और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

जलांचल समाज में स्वास्थ्य सुधार के लिए हम समाज के डाक्टरों के सहयोग से मेडिकल कैंपों का आयोजन करते हैं।

इन सबके अलावा, हम पर्यावरण की रक्षा करने के प्रति भी उत्साहित हैं। हमारी पहल में नदियों के तटों पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान आदि प्रयास शामिल हैं, जिनका आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृति को संरक्षित करना है।

इन बहुमुखी पहलों के माध्यम से, हम जलांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करते हैं। शिक्षित, मजबूत, स्वस्थ और जागरुक जलांचल समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समर्पित जलांचल टीम के सहयोग से, हम जलांचल क्षेत्र के लिए प्रगति पथ प्रशस्त करने दिशा में काम कर रहे हैं। आप भी हमसे जुड़कर विभिन्न तरीके से जलांचल समाज की सेवा कर सकते हैं।