क्या है जलांचल प्रगति पथ -संस्थान ?

'जलांचल' शब्द-युग्म है।
जलांचल =जल +आंचल = जल क्षेत्र का किनारा, पट्टी, तलहटी
जल= छोटे-बड़े जल क्षेत्र छोटे तालाब से लेकर समंदर तक ।
आंचल= जल क्षेत्र का किनारा (जल क्षेत्र के किनारे पर बसने वाले लोग)
प्रगति पथ= जल क्षेत्रीय इलाकों के किनारे बसने वाले लोगों के विकास के लिए बनाया गया रास्ता
अर्थात= जलांचल प्रगति पथ ।

समुंदर, झील, 'नदी' तालाब,की धारा ही जीवन धारा,जीवन प्रदायिनी रही है यहीं से समाज और सभ्यता की उत्पत्ति हुई है

मानव सभ्यता यहीं विकसित हुई है। शास्त्रों में इसका प्रमाण मिलता है।

यदि समुंदर, झील, 'नदी' तालाब, को मानवीकृत कर देखें तो इसके दोनों तटबन्ध आंचल सदृश हैं। इसी पर अपना समाज आज भी अधिक विद्यमान है।बड़े-बड़े शहर नगरीय सभ्यता भारत में ही नहीं अपितु विश्व के देशों में जैसे कि-- 'लन्दन- टैम्स' को देखा जा सकता है। जल- जमीन-जंगल में विकसित 'निषाद-सभ्यता' के रूप दृष्टिगत् होता है,इसका प्रमाण मौजूद है।

इतिहास में हजारों सालों पूर्व से ही हम सभी जलवंशी प्रकृति एवं विधि के विरुद्ध काम करने वाले लोगों के विरुद्ध हमेशा लड़ते आए हैं यातायात व्यवस्था के एक छत्र संचालक के रूप में प्रख्यात जल-नौकायन में हम सब ने अपने जाँबाज शहीदों को भारत में इन अंग्रेजों को डिगने नहीं दिया था,इनके छक्के-छुड़ाए थे,इसी खौफ से छुब्ध होकर अंग्रेज़ी हुकूमत ने हमारे समाज को सुनियोजित ढंग से क्रिमिनल ट्राइब घोषित कर दिया, तभी से सामाजिक-आर्थिक-राजनैतिक भागीदारी से मरहूम हुए और आज भी हैं,हमारे जलांचलवासी बाढ़ आपदा में जीवनरक्षा संसाधन मुहैया कराने में शासन-सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुर्गम परिस्थियों में रात-दिन एक करके लगे रहते हैं। जब जल परिवहन था तब हम साधन-सम्पन्न,उद्यमशील थे ,आज क्यों नहीं हैं ? हमारी रगों में आज भी वही खून दौड़ता है , हम आज भी वैसा ही बन सकते हैं कैसे ? समझना होगा विचार करना होगा । हम आज मारे-मारे क्यों फिर रहे हैं। देखें तो, एक तरफ अंग्रेजों का चाटुकार रहा समाज आज भी मलाईदार परत से पोषित और पालित है,जबकि शुरू से संघर्षशील हैं,अपने वजूद को कायम नहीं कर सका परिणामत: आजतक शिक्षा-स्वास्थ्य-अर्थतन्त्र-समाजिकस्तर-राजनीति में यह समाज शून्य प्रतिनिधित्व करता है।

ऐसे में करीब दो दशक के चिंतन-मनन-समीक्षा के उपरान्त ऐसा प्रतीत हुआ कि,इसका क्या हल हो सकता है?

विकास न होने के कारण ?

कारण निकल कर आया कि, युवाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार नौकरी नशा मुक्ति नारी सशक्तिकरण प्राकृतिक योजन परिवार नियोजन पर विशेष रूप से कार्य न करना ,शिक्षा को कैरियर के रूप में न अपनाया जाना,त्वरित धनोपार्जन हेतु युवाओं को मध्य शिक्षा-सत्र के उठाकर काम पर लगा देना, पूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास के अभाव में बच्चों का नशा की तरफ उन्मुख हो जाना संसाधन के भाव में अधिक बच्चा पैदा करना और उन्हें कुपोषित कर देना महिलाओं के प्रति उपेक्षा पूर्ण व्यवहार और उनके यथाशक्ति का पारिवारिक विकास में उपयोग न करना प्राकृतिक संसाधनों का प्रकृति के विरुद्ध उपेक्षा पूर्ण उपयोग करना मूल कारण निकल कर आया है।

अब इसका हल क्या है ?

जलांचल उद्देश्य

'जलांचल प्रगति-पथ' एक विनम्र विधि सम्मत सामाजिक और व्यवहारिक त्याग और समर्पण से पूर्ण प्रफुल्लित भाव में एक आह्वान है, सामाजिक सुधार आन्दोलन है जलांचल-क्षेत्र में आच्छादित समाज जो कहीं पर रहे ,इसे शिक्षा से जोड़े रखना और बालकों-युवाओं का समग्र व सर्वांगीण विकास करना,समाज में योग्य-सुयोग्य आत्मविश्वासी, आत्म निर्भर नागरिक के रूप में तैयार करना, अज्ञानता के अभाव में नशे की तरफ भटक रही युवा पीढ़ी को रोकना उन्हें शिक्षा रोजगार नौकरी तरफ मोड़ना, युवाओं को एक स्वस्थ व्यक्ति बनाते हुए समाज में पूर्ण रूप से प्रतिभागी करने हेतु तैयार करना, महिलाओं को पूर्णतया मान सम्मान देते हुए उनकी शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए उन्हें रोजगार और नौकरी के लिए विशेष अवसर प्रदान करना, अपने शक्ति सामर्थ और संसाधन के हिसाब से ही परिवार को बढ़ाना और उन्हें उचित लालन-पालन पोषण देना परिवार नियोजन, प्रकृति का संरक्षक बनते हुए संसाधनों का प्राकृतिक विधि अनुरूप उपयोग करते हुए उन्हें संरक्षित करना जलांचल का एक मात्र उद्देश्य है।

इसके लिए क्या करना है ?

जलांचल क्षेत्र के विकास का उपाय

  1. हमारा मिशन जलांचल क्षेत्र में रहने वाले वंचित
  2. प्रत्येक दिन सायं काल अपने तथा पूरे परिवार के कार्यों की कार्य योजना तैयार करनी चाहिए जिससे आपकी श्रम शक्ति और धन व्यर्थ न जाए ।
  3. प्रत्येक दिन सुबह शाम स्वयं चिंतन आत्म मंथन कर अपने बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने हेतु प्रथम उपाय प्रयास करना चाहिए ।
  4. प्रत्येक दिन नियमित धन अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए जिससे आपका और आपके बच्चे का विकास हो सके और उसे खर्च करने के लिए उससे भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए कि आपका पैसा सही जगह पर खर्च हो रहा है जिससे आपका तथा आपके परिवार और समाज का विकास हो सके।
  5. प्रत्येक दिन आपका प्रयास होना चाहिए की आपके परिवार पड़ोसी समाज के लोग लोगों से अच्छे संबंध बने और एक संगठनात्मक ढांचा बने जिससे बुरे वक्त में वह आपके काम आए ।
  6. प्रत्येक दिन आपका प्रयास होना चाहिए कि समाज में आपकी मान मर्यादा प्रतिष्ठा बनी रहे और उत्तरोत्तर बढ़ती रहे इसके लिए अच्छे लोगों और अच्छे संगठन के साथ जो आपके प्रति समर्पित और आपके विकास के शुभचिंतक हो के साथ रहना अनिवार्य है तभी आपका मान सम्मान और विकास संभव है ।
  7. बच्चों के विकास और उनके सहयोग हेतु आपको निरंतर ग्राम-शहर,कस्बा में नियमित बैठक, काउंसलिंग,अवसरों ,सरकारी योजनाओं, नौकरियों ,की जानकारी ,कैरियर काउंसिल, कान्टैक्ट क्लास,लाइब्रेरी ,पढ़ने के लिए क्लास ,काउंसर की व्यवस्था,सोशल मीडिया से जुड़े रहना आदि कार्य है।
  8. नशा के विरुद्ध सदभावना पूर्वक अभियान चलाकर सरकारी गैर सरकारी तथा स्वयं के संगठन का उपयोग कर घर परिवार और समाज को नशा मुक्त करना ।
  9. महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी शक्ति और समर्थ का उपयोग करना नौकरी और रोजगार के भी अवसर प्रदान करना ।
  10. प्रत्येक परिवार अपने शक्ति और सामर्थ्य के हिसाब से परिवार परिवार को बढ़ाएं और अपने बच्चों को उचित लालन-पालन पोषण देकर उन्हें योग्य और सक्षम नागरिक बनाएं जिससे वह समझ में स्वयं विकास करें भोज ना बने ।
  11. प्रकृति द्वारा प्रदत्त मूलभूत संसाधनों का समुचित रूप से उपयोग करें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य और धर्म है क्योंकि प्रकृति ही हमारी मूल जननी, पालक और हमारे भगवान हैं इनके बिना जीवन संभव है इनका विनाश हमारा विनाश है क्योंकि अटल सत्य है सबके नियम टूट सकते हैं प्रकृति के नियम नहीं टूट सकते ।
  12. मात्र शिक्षा स्वास्थ्य, नारी शक्ति नशा मुक्ति, रोजगार नौकरी, परिवार नियोजन प्रकृति योजन से ही व्यक्तिगत उत्थान, परिवार उत्थान, समाजोत्थान, देश उत्थान के विचार और मंशा पूर्ण होगी ।

एडमिनिस्ट्रेशन विशेष ध्यान दें

"'अनुशासन' ही किसी देश-समाज को महान बनाता है।"

नोट –+ हम सबको यह ध्यान रखना है कि हम ऐसी भाषा ऐसे चित्र और ऐसे संकेत या ऐसे लेखनी , मनोभाव , शारीरिक दशा का प्रयोग ना करें जो किसी व्यक्ति जाति धर्म और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला हो हमें अपने तथा दूसरों का सहयोग कर एक दूसरे को उन्नति प्रदान करना ही जलांचल का उद्देश्य जिसे हम सब को मिलकर पूरा करना है ।

जय हिन्द जय जलाँचल